“Empowering Humanity” संस्था की ओर से आज सीतापुर के ग्राम छतांगुर में वृद्ध एवम असहाय लोगों को कम्बल वितरण किया गया। इस अवसर पर NGO के वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री पारितोष राजन जी, श्री तोताराम चौरसिया जी, #प्रदीप_तिवारी ,राम जी चौरसिया , मुफ़्ती खबीर जी, मोहन नाग, प्रेमसागर सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
